3 BOOKS जो हर नये राजनेता को पढनी चाहिए
तीन ऐसी बेमिशाल किताबें जिन्हें हर नये राजनेता को पढनी चाहिए, तीन ऐसी Books जो दे सकती है आपको एक शानदार Political Career और यदि आपने इन Books को पढ़कर इनमें बताए गए कूटनीतियों को समझ लिया तो आपकी Political Leadership Skills एक अलग लेबल पर जा सकती है. तो अपनी Political Thinking को इम्प्रूव करने के लिए और अपनी Political Intelligence को बढ़ाने के लिए इन Books को जरुर पढ़ें. जो लोग भी इन किताबों को खरीदकर पढ़ने में असमर्थ हैं वे हमारे यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/c/PoliticswithPankaj को सब्सक्राइब करके वहां दिए गये मेल आईडी पर हमें एक मेल भेज सकते हैं, हमारी टीम उन्हें Free of Cost ये किताबें उपलब्ध करा देगी पर ध्यान रहे ये सुविधा सिर्फ चैनल के Subscribers को दी जा रही है, तो चलिए शुरू करते हैं चर्चा राजनीति के इन बेमिशाल किताबों की जिसे पढ़कर आप भी बन सकते हैं एक Political Leader
Books for Political Career |
How to become a politician in India
पहली Book का नाम है The Myth of Strong Leader, इस किताब में चर्चा की गयी है कि एक नये Politician को एक बड़े Politician के रूप में स्थापित होने में कितने Factor काम करते हैं, और ये Factors ऐसे हैं जो आपको पॉलिटिकली इंटेलीजेंट भी बनाते हैं और काफी दिलचस्प भी हैं, उदाहरण के लिए इस पुस्तक के एक चैप्टर में समझाया गया है कि कोई व्यक्ति Strong Leader सिर्फ अपने व्यक्तित्व के कारण नहीं बनता बल्कि उसके आसपास हो रहे Political और Social Events के कारण बनता है, इस पुस्तक को पढने के बाद आप यह समझ पाएंगे कि कैसे कोई व्यक्ति अपने आसपास हो रही Events का इस्तेमाल खुद की राजनीतिक तरक्की के लिए करते हुए काफी कम समय में एक बड़ा Politician बन जाता है और दुसरे सिर्फ Struggle करते रह जाते हैं और ऐसा नहीं है कि बाकि लोग उन Events को नहीं देख पाते हैं पर समस्या यह है कि उनकी Political Understanding ऐसी नहीं होती कि वे उन Events का इस्तेमाल खुद के Political Benefits के लिए कर पायें और सबसे दिलचस्प बात कि ऐसे Events प्रायः सबके Political Career में आते हैं पर सिर्फ चंद लोग ही इसका इस्तेमाल कर पाते हैं क्यूंकि उन्हें पहले से पता होता है कि ऐसे Events का इस्तेमाल कैसे करना है और उससे लाभ कैसे लेना है
Politics as a career
अगली
Book का नाम है Power, Jeffery Pfeffer की लिखी इस किताब में समझाया गया
है कि आखिर क्यूँ कुछ लोग थोड़े ही समय में इतने Powerful Leader बन जाते हैं कि सभी उनके पीछे
चलने लगते हैं जबकि बाकि लोग सिर्फ संघर्ष ही करते रह जाते हैं, और कैसे कोई
व्यक्ति एक Powerful Leader
बनने के लिए Leadership
के सारे घिसेपिटे नियमों को तोड़ता है और अपनी एक Powerful Personality क्रिएट कर लेता है और फिर इसके
सहारे वो संघर्षों से भरी इस दुनिया में अपनी एक खास पहचान बना लेता है. Jeffery
Pfeffer द्वारा इस किताब में
दिए मैसेज के अनुसार Political Success के लिए दो चीजें काफी मायने रखती है, पहली कि, लोगों के बीच आपकी Reputation कैसी है और दूसरी कि, आपका Social Network कैसा है, क्यूंकि यदि ये दो चीजें
आपने Create कर ली तो समझो कि एक Famous Leader बनने से आपको कोई नहीं रोक सकता
और इस Book में इन दो चीजों को क्रिएट
करने के सभी रास्तों को काफी यूनिक तरीके से समझाया गया है तो यदि आप समझना चाहते
हैं कि खुद की एक मजबूत Reputation
बनाने के साथ साथ एक बड़ा सोशल Social Network कैसे खड़ा करें तो इस किताब को जरुर पढ़ें, इस किताब
में इसके अलावा भी और कई सारे Political Lesson हैं जिनके साथ न सिर्फ आप अपनी Political
Maturity बढ़ा सकते हैं बल्कि
अपने लिए Political Success
की एक नई सीढ़ी भी तलाश सकते हैं
0 टिप्पणियाँ