नए राजनेता राजनीति में रहते हुए ऐसे बनाते हैं पैसा
अपना पोलिटिकल कैरियर बनाने के लिए प्रयास कर रहे युवाओं के साथ जो सबसे बड़ी समस्या आती है वो है पैसा क्यूंकि राजनीति अब एक फुल टाइम जॉब बन चुकी है और युवाओं के लिए समस्या भी यहीं से शुरू होती है कि यदि वे पैसे कमाने की तरफ गये तो उनकी राजनीति छूटती है और अगर राजनीति को पूरा समय दिया तो पैसों की दिक्कत शुरू हो जाती है तो इस जद्दोजहद से बाहर निकलने के लिए आज मैं आपको तीन ऐसे तरीके देने जा रहा हूँ जिसमें बहुत ही कम समय देकर आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं और इन तरीकों की पहली खासियत है कि इसे आप बिना पैसों के भी शुरू कर सकते हैं और दूसरी खासियत है कि इस काम को करने के दौरान आपके बड़े राजनेताओं से संबंध भी बनते चले जायेंगे, मतलब आर्थिक लाभ के साथ-साथ, राजनीतिक लाभ और पोलिटिकल कैरियर में ग्रोथ भी, और ऐसा नहीं है कि इन तरीकों से पैसे कमाने के लिए आपको खूब मेहनत करनी पड़ेगी या फिर ज्यादा समय देना होगा, ये बहुत ही आसान तरीके हैं और दिन का सिर्फ एक घंटा समय देकर आप हर महीने की एक अच्छी कमाई आसानी से कर सकते हैं
Politics with Pankaj |
How to make money online for beginners
पहला तरीका है फेसबुक मार्केटिंग, आज हर राजनेता फेसबुक पर अपने फ़ॉलोवर्स बढ़ाना चाहता है, वो चाहता है कि उसके फेसबुक पेज को कोई इस तरीके से चलाये जिससे ज्यादा लोगों तक उसकी बात पहुँच सकें और यहीं आपको मिलता पैसा कमाने का एक बेहतरीन मौका, फेसबुक मार्केटिंग सीखना बहुत ही आसान है इसके लिए आपको यूट्यूब पर जाकर फेसबुक मार्केटिंग टाइप करना है और फिर आपको कई सारे वीडियोज हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में मिल जायेंगे, इन वीडियोज से सीखकर पहले आप अपना खुद का फेसबुक पेज बनायें और फिर प्रैक्टिस शुरू करें और पूरी प्रैक्टिस करने के बाद अपने आसपास के वैसे नेताओं से संपर्क करें जिनकी उम्र थोड़ी ज्यादा हो, फिर उनसे समय लेकर आप उन्हें डेमो दिखाएँ और बताएं कि कैसे उनके लिए आप फेसबुक मार्केटिंग के द्वारा उनकी ब्रांडिंग कर सकते हो, यहाँ बस इतना ध्यान रखना कि शुरुआत के तीन महीनों तक आपको उनसे अपने काम के बदले कम फीस ही लेना है और फिर धीरे धीरे आपको अपना फीस बढ़ाते जाना है, अगर उनको आपका काम पसंद आएगा तो न सिर्फ वे आपको इस काम के अच्छे पैसे देंगे बल्कि और नेताओं को भी आपके साथ जोड़ते चले जायेंगे, इस तरीके से आपकी इनकम भी बढ़ेगी और आपके पोलिटिकल रिलेशन भी बनेंगे जो बाद में राजनीति में आगे बढ़ने में आपकी काफी मदद करेंगे
How to make money in politics
अब बात दुसरे तरीके की और दूसरा तरीका है आर टी आई, आज के दौर में बड़े राजनेताओं को प्रेसवार्ता के जरिए लगातार मुद्दे उठाने होते हैं पर उनके पास इतना समय नहीं होता कि वे मुद्दों से जुड़े सारे डिटेल इकट्ठे कर सकें इसलिए उन्हें ऐसे लोगों कि जरुरत होती है जो उनके लिए यह काम कर सकें और इसके एवज में ये राजनेता पैसे भी खर्च करने को तैयार रहते हैं पर इनके साथ समस्या यह होती है कि इन्हें ऐसा व्यक्ति मिल ही नहीं पाता जो यह काम कर सके, तो आप चाहो तो इस तरीके को सीखकर महीने की एक अच्छी इनकम बना सकते हो, अब बात आती है कि आप इस पुरे प्रोसेस को कैसे सीखेंगे तो इसके लिए आपको Amazon की वेबसाइट पर जाना है और टाइप करना है RTI Act 2005 book. यहाँ आपको हिंदी और अंग्रेजी दोनों लैंग्वेज में किताबें मिल जाएगी. इन में से कोई एक किताब चुन लें और पुरे प्रोसेस को ठीक तरीके से सीखें और फिर सीखने के बाद आप अपने क्षेत्र के विधायक, सांसद या बड़े राजनेताओं से संपर्क कर उन्हें बताएं कि कैसे आर टी आई के माध्यम से आप उनके लिए जनहित के मुद्दों से जुड़े तथ्य निकालकर तथा उन्हें प्रेसवार्ता के फॉर्मेट में एक जगह संकलित कर उन्हें दे सकते हो जिससे उन्हें प्रेसवार्ता करने में काफी आसानी होगी, यह काम काफी दिलचस्प भी है और आसान भी क्यूंकि इस काम से न सिर्फ आप अपने क्षेत्र के मुद्दों को काफी हद तक समझ पाओगे जिससे आपकी राजनीतिक क्षमता विकसित होगी बल्कि आपकी राजनैतिक समझ भी एक अलग लेवल पर पहुँच जाएगी जिसका पूरा लाभ आपको आगे आनेवाले राजनीतिक जीवन में मिलेगा
Best way to make money for youth in politics
अब आते हैं तीसरे तरीके पर जो है इलेक्शन मैनेजमेंट, इलेक्शन मैनेजमेंट का क्रेज अब इतना बढ़ चूका है कि इसके लिए हर राजनेता और हर पार्टी बड़ा पैसा खर्च करने को तैयार होते हैं और इसकी सबसे दिलचस्प बात ये है कि अब इलेक्शन मैनेजमेंट का काम सिर्फ चुनावों के समय नहीं होता है बल्कि पुरे वर्ष चलता रहता है, इलेक्शन मैनेजमेंट से जुड़े कई विभाग होते हैं जैसे “मीडिया मैनेजमेंट”, “नैरेटिव मैनेजमेंट”, “कैंपेन मैनेजमेंट”, “डेटा मैनेजमेंट”, “डिजिटल मीडिया मार्केटिंग”, “बूथ ग्रेडिंग”, “कंटेंट राइटिंग”, “कॉल सेंटर”, “इलेक्शन सर्वे” आदि, मतलब इससे जुड़े इतने काम होते हैं कि कोई न कोई काम पुरे वर्ष चलता रहता है और सभी काम एक दुसरे से जुड़े हुए भी होते हैं, पर यहाँ मुख्य बात यह है कि इसे सीखना कैसे है, इसे सीखने के लिए आपको किसी भी इलेक्शन मैनेजमेंट कंपनी से जुड़कर बस एक चुनाव में काम करना है, काम करने के दौरान आपको इलेक्शन मैनेजमेंट से जुड़े ऊपर बताए गये कामों में जो भी काम अच्छा लगे, उसे पुरा सीखना है, पर यहाँ कोशिश ये करनी है कि ऐसे काम को चुनें जो ऑनलाइन किया जा सके मतलब जिसके लिए आपको फील्ड में न जाना पड़े, जैसे “नैरेटिव मैनेजमेंट”, “डेटा मैनेजमेंट”, “डिजिटल मीडिया मार्केटिंग” आदि
How to be a political strategist
आपके पास बस एक चुनाव का एक्सपीरियंस हो जाए तो ये इलेक्शन मैनेजमेंट कंपनियाँ आपसे रेगुलर काम लेती रहेंगी और आप घर बैठे ऑनलाइन काम करके अच्छा पैसा कमा सकते हो मतलब एक चुनाव के एक्सपीरियंस के बाद आपको लगातार काम मिलते चले जायेंगे और जैसे-जैसे आपका एक्सपीरियंस बढ़ता जाएगा आपकी इनकम भी बढती जाएगी, अब सवाल आता है कि पहली बार काम कैसे मिलेगा तो इसके लिए आप अपना एक रिज्यूम बनाकर जितनी भी इलेक्शन मैनेजमेंट कंपनियाँ आपको गूगल पर दिखाई देती हैं, उन्हें भेज सकते हो या फिर अपने रिज्यूम को लिंकेडीन पर भी डाल सकते हैं, फिर ये कंपनियाँ आपसे खुद संपर्क कर लेंगी, ध्यान रहे कि इस तरीके के कामों के लिए लिंकेडीन पर आपकी प्रोफाइल होनी आवश्यक है इसलिए यहाँ अपनी प्रोफाइल बनाना न भूलें, तो ये थे वे तीन तरीके जिसके साथ आप पार्टटाइम समय देकर, मतलब दिन का एक से दो घंटा देकर अच्छी अर्निंग कर सकते हैं, अब इन तरीकों में से कौन सा तरीका आपके लिए बेहतर होगा यह तय आपको करना है पर यदि आप आर्थिक दिक्कत के कारण अपने पोलिटिकल कैरियर को आगे नहीं बढ़ा प् रहे हैं तो इन तरीकों का सहारा जरुर लें.
0 टिप्पणियाँ