3 Ways To Get More Followers on Social Media

 आखिर क्यूँ नहीं बनते हैं सोशल मीडिया पर आपके फ़ॉलोवर्स


राजनीति में आनेवाले युवाओं की सबसे बड़ी उलझन होती है “SOCIAL MEDIA”- और यह उलझन इसीलिए भी होती है क्यूंकि बड़े राजनेता तो social media पर पैसे खर्च करके अपनी ब्रांडिंग कर लेते हैं पर गरीब परिवार से आनेवाले युवा इस मामले में बेचारे बनकर रह जाते हैं, क्यूंकि न तो उनके पास बड़ा नाम होता है जिससे लोग खुद ब खुद उनके followers बनें और न ही इतना पैसा कि वे उसे खर्च करके अपनी ब्रांडिंग कर सकें. तो ऐसे ही युवाओं के लिए है हमारा आज का ये ब्लॉग जिससे आपकी social media branding से जुड़ी कई ग़लतफ़हमियाँ दूर होंगी और आप समझ पाएंगे कि राजनीति के लिए social media का सही इस्तेमाल कैसे किया जाए ताकि बिना खर्च के आपकी branding हो सके और यदि आपको ये ब्लॉग पसंद आए तो कमेंट के माध्यम से जरुर बताएं ताकि मैं सोशल मीडिया के और भी ब्रांडिंग सीक्रेट्स आपके बीच ला सकूं जिससे आप इस पुरे खेल को समझ पायेगें 

social media branding
Branding Strategy


Political branding in India

सोशल मीडिया 
के बारे में जो पहली चीज आपको समझनी है कि यहाँ लोग आपके फोलोवर्स बनने या आपकी पोस्ट को लाइक करने नहीं आते बल्कि आपके दोस्त बनने आते हैं और यही समझने में हम बड़ी गलती कर जाते हैं, मैंने अक्सर लोगों को देखा है कि वे सिर्फ अपने बारे में पोस्ट करते हैं कि "मैं आज यहाँ गया", "इस बड़े पॉलिटिशियन से मिला", "मेरी लाइफस्टाइल ऐसी है", और इस तरह की पोस्ट करके वे चाहते हैं कि लोग उनसे जुड़ें, दोस्तों एक बात हमेशा याद रखें कि सोशल मीडिया पर लोग पहले आपको पसंद करते हैं और फिर वे उसे पसंद करते हैं जो आप करते हैं. इसलिए सोशल मीडिया पर सफल होने के लिए पहले अपनी विचारधारा लोगों को बताओ, ऐसे पोस्ट करो जिससे लोग समझ पायें कि आप किस विचारधारा के साथ हैं और किस विचारधारा के खिलाफ हैं. यह समझने की भूल कभी न करें कि लोग अमुख विचारधारा अपनाने से आपसे जुड़ सकते हैं क्योंकि यहाँ हर विचारधारा से जुड़े लाखों लोग हैं बस आपको अपनी विचारधारा को उन तक स्पष्ट रूप से पहुँचानी है, इसलिए अपनी पोस्ट में हमेशा इमेज का इस्तेमाल करें ताकि वो आकर्षक भी दिखे और लोग आपकी बातों को आसानी से समझ भी सकें

 Social media branding

दूसरी चीज जो अक्सर सोशल मीडिया पर लोगों को परेशान करती है कि उनकी पोस्ट में लाइक्स क्यूँ नहीं आते, सोशल  मीडिया पर लाइक्स नहीं आने का सबसे बड़ा कारण है- अल्गोरिद्म स्ट्रेटेजी को न समझ पाना, उदाहरण के लिए जब आप facebook पर पोस्ट डालते हैं तो हर पोस्ट के साथ facebook algorithm मतलब फेसबुक में बैठा रोबोट यह समझना चाहता है कि आप किस तरीके के लोगों से जुड़ना चाहते हैं और जबतक वह यह समझ नहीं जाता, तबतक आपके पोस्ट को प्रमोट करना भी शुरू नहीं करता है, इसलिए याद रखें कि यदि एकबार फेसबुक के रोबोट ने यह समझ लिया कि आप क्या चाहते हो तो फिर वो दिनरात आपके लिए काम करना शुरू करेगा और ऐसे लोगों तक आपकी पोस्ट पहुँचाएगा जो आपके फोलोवर्स बन सकें, इसीलिए जबतक आपकी बड़ी संख्या में फोलोवर्स न बन जाएँ तबतक सिर्फ ऐसे ही पोलिटिकल पोस्ट डालें जिन्हें लोग पसंद कर सकें,  यहाँ एक महत्वपूर्ण बात और कि एकसाथ सभी जगह जैसे Facebook, Instagram या Twitter पर काम मत करो क्यूंकि यदि एक जगह आपने पूरा फोकस रखा और अच्छी तरह से काम करके फोलोवर्स बना लिया तो बाकी जगह आपके फोलोवर्स अपने आप ही बनते चले जायेंगे


दोस्तों जितने भी अलग अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स हैं इनकी अपनी कुछ खासियत है इसलिए हर प्लेटफार्म को हर व्यक्ति इस्तेमाल नहीं करता है जैसे लिंकडीन को ज्यादातर वही लोग इस्तेमाल करते हैं जिन्हें नौकरी की तलाश होती है, इन्स्टाग्राम का इस्तेमाल ज्यादातर 18 से 25 साल के युवाओं द्वारा किया जाता है जबकि पिंटट्रेस्ट का इस्तेमाल ज्यादातर महिलाओं द्वारा किया जाता है पर राजनीति के लिए आज के दौर में सबसे बढ़िया सोशल मीडिया प्लेटफार्म है, Facebook, Twitter और Youtube, इन तीन में से आप किसी भी social media platform से अपनी शुरुआत का सकते हैं, बस दो चीजें आपको बेहतर तरीके से समझनी है- पहली Content strategy और दूसरी Algorithm strategy क्योंकि Facebook और Twitter पर इन दोनों स्ट्रेटेजी के साथ फ़ॉलोवर बढ़ाना और भी आसान है. Content strategy का मतलब होता है कि आप अपनी पोस्ट को कैसे सजाते हैं और Algorithm strategy का मतलब होता है कि आप कैसी पोस्ट करते हैं, कब करते हैं और कैसे करते हैं

 

political branding

 अब तीसरी महत्वपूर्ण बात- सोशल मीडिया पर काम करते वक़्त हमारी ये आदत बन जाती है कि हमारे पोस्ट पर हमारा कोई विरोधी आकर कमेंट करता है तो हम उसे ब्लॉक कर देते हैं पर याद रखना कि यदि आपके काफी कम फोलोवर्स हैं तो ये काम भूलकर भी नहीं करना है क्यूंकि social media platform और खासकर Facebook और Twitter की एक खासियत होती है कि यहाँ आपके फोलोवर्स की संख्या भी तभी बढ़नी शुरू होती है जब आपके विरोधियों की संख्या बढ़े, इसलिए यदि विरोधियों की संख्या बढ़ने लगे तो यह बात समझ लें कि अब आपको Facebook और Twitter सीरियसली लेना शुरू कर देगा, हाँ यहाँ यह हो सकता है कि कुछ लोग कमेंट में आकर आपके लिए अपशब्दों का भी इस्तेमाल करें, यदि ऐसा हो तो आप उन्हें ब्लॉक कर सकते हैं पर जो लोग साफ़ सुथरी भाषा में आपका विरोध कर रहे हैं उन्हें कभी ब्लॉक न करें और यह मानकर कभी न चलें कि सोशल मीडिया पर मौजूद हर व्यक्ति आपको पसंद ही करेगा, तो दोस्तों इस सिंपल स्ट्रेटेजी के साथ अभी से काम करना शुरू करें और खुद को कम से कम 6 महीने का वक्त जरुर दें क्यूंकि चमत्कार कभी भी रातोरात नहीं होते

politics with pankaj



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ