How to become Politician | Political Career

पॉलिटिक्स विथ पंकज युवाओं के लिए अपना पोलिटिकल करियर शुरू करने का अपनी तरह का पहला प्रशिक्षण मंच है। यदि आप सक्रिय राजनीति में आकर पॉलिटिशियन बनना चाहते हैं तो हमारे साथ जुड़कर सफल राजनेता बनने की पूरी ट्रेनिंग ले सकते हैं जहाँ पर राजनीति की सूक्ष्म रणनीतियों एवं लीडरशिप की आधुनिक जरूरतों पर विस्तार से चर्चा होती है.

इस ट्रेनिंग प्रोग्राम को इस तरह से  डिजाइन किया गया है कि एक सामान्य परिवार से आया व्यक्ति भी राजनीति की  सूक्ष्म बारीकियों को सीखकर बिलकुल जीरो से अपने पोलिटिकल करियर को एक नई दिशा दे सकता है.

हमने ब्लॉग क्यूँ शुरू किया 


इस ब्लॉग को शुरू करने का मकसद उन गरीब और मध्यमवर्गीय परिवार से आनेवाले युवाओं की मदद करना है जो राजनीति में आना तो चाहते हैं पर उन्हें कोई रास्ता नहीं दिखता और न ही उन्हें कोई ये बतानेवाला होता है कि अपना Political Career बनाने के लिए वे किन चीजों पर फोकस करें, राजनीति में आना एक अलग बात है और सफल होना दूसरी बात, क्यूंकि राजनीति में सफल होने के लिए आपको काफी सूक्ष्म तरीके से राजनीतिक बारीकियों को समझना होता है जो  Political Career के लिए जरुरी होते हैं और हमारे इस ब्लॉग का मकसद इन्हीं सूक्ष्म विषयों को डिटेल में समझना है ताकि आप राजनीति की हर बारीकियों को सीख सकें एवं अपनी पोलिटिकल इंटेलिजेंस को बढ़ा सकें


political career
Political Career

अब बात करते हैं कि ब्लॉग के माध्यम से हम किन विषयों पर चर्चा करेंगे, इसमें जितने भी विषयों पर हमारी चर्चा होगी उसे आप नीचे देख सकते हैं  

1. राजनीति में प्रवेश करने वाले 99% लोग क्यों असफल हो जाते हैं  

2. जीरो से राजनीतिक करियर कैसे शुरू करें  

3. राजनीतिक पार्टी में तेजी से आगे कैसे बढ़ें  

4. राजनीति में अपने विरोधियों का सामना कैसे करें   

5. Political Branding के जरिये खुद को नए जमाने के राजनेता के रूप में कैसे स्थापित करें   

6. बड़े राजनेताओं के ऐसे रहस्य जिसके साथ वे राजनीति के शिखर पर पहुंचे.

7. आधुनिक राजनीति में चुनाव प्रबंधन कैसे करें

इस प्रोग्राम में इन सारे विषयों पर हम काफी डिटेल में चर्चा करेंगे ताकि आप बेहतर तरीके से पुरे Political System को समझ पायें, इसके साथ ही एक और गंभीर विषय है जिसपर कोई कभी भी चर्चा नहीं की जाती कि ऐसे युवा राजनीति में कैसे आगे बढ़ें जो आर्थिक रूप से काफी कमजोर हैं क्यूंकि राजनीति आज एक फुल टाइम जॉब बन चुकी है, यदि आपको राजनीति में बड़ी सफलता चाहिए तो आपको अपना पूरा समय राजनीति को देना होगा और ऐसे में आपके पास सिर्फ दो ही रास्तें होते है

पहला कि आप अपने व्यवसाय को इस तरीके से व्यवस्थित करें कि काफी कम समय देकर भी उसे अच्छी तरह से चला सकें और फिर राजनीति में आयें और दूसरा रास्ता कि कोई ऐसा तरीका ढूंढें जिससे आपको पैसे भी आते रहें और राजनीति में आप अपना पूरा समय भी दे पायें, तो क्या कोई ऐसा रास्ता है जिसमें कम समय देकर एक मंथली इनकम बनाई जा सके, बिलकुल है और इसी विषय पर हम कई ब्लॉग के माध्यम से डिटेल में चर्चा करेंगे. हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए आप नीचे दिए गये लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं.

YouTube Channel

pankaj pandey
Pankaj Pandey


 

 

 

 

 

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ