राजनीति में सही शुरुआत कैसे करें | राजनीतिक पार्टी में तेज़ी से आगे कैसे बढ़ें

राजनीति में आनेवाले अधिकांश युवा असफल क्यूँ हो जाते हैं ?

दोस्तों, एक बड़ी गलती जो अक्सर राजनीति में आनेवाले युवा करते हैं कि वे कभी इस बात पर फोकस नहीं करते कि कैसे वे लाइमलाइट में आयें ताकि लोग उन्हें नोटिस कर सकें और कैसे पोलिटिकल इंटेलिजेंस का सहारा लेकर वे जिस राजनीतिक पार्टी में काम कर रहे हैं वहाँ आकर्षण का केंद्र बन सकते हैं और बड़े राजनेताओं की नज़रों में आ सकते हैं तो चलिए शुरू करते हैं आज की उस कूटनीति से जो आपको राजनीति में चर्चा का विषय बना सकती है.

politics with pankaj


राजनीति में सही शुरुआत कैसे करें 

राजनीति में हर चीज का मूल्यांकन दिखने के आधार पर किया जाता है, जो नज़र नहीं आता उसका कोई मूल्य नहीं होता और अपने आसपास के लोगों से ज्यादा चमकदार दिखना एक कला है, एक ऐसी कला जो जन्मजात नहीं होती, इसे सीखना पड़ता है तो लोगों का ध्यान आपकी तरफ कैसे आकर्षित हो, इसके लिए हम चार कूटनीतियों पर चर्चा करेंगे और इसमें पहली कूटनीति है मुकुटनीति, दोस्तों मुकुट का मतलब है प्रतिष्ठा और राजनीति में आपकी प्रतिष्ठा ही यह तय करती है कि लोग आपको कितना महत्व देंगे, इसलिए राजनीति की शुरुआत में ही आपको अपना नाम किसी ऐसे गुण या छवि से जोड़ लेनी चाहिए जिससे आपकी एक प्रतिष्ठा स्थापित हो सके, ये गुण कुछ भी हो सकता है जैसे आपके कपड़ों की विशेष शैली या आपके बोलने का अलग अंदाज या फिर आपकी कोई ऐसी नॉलेज जो आज के दौर की राजनीति में काफी महत्व रखती हो और जब आप अपने राजनीतिक कैरियर की शुरुआत में ही अपना नाम किसी गुण या छवि से जोड़ लेते हैं तो आप दूसरों से अलग नज़र आने लगते हैं और आपकी यही बात आपको राजनीति में आकर्षण केंद्र बनने में मदद करती है.   

 

politics with pankaj

 कैसे बनें सफल राजनेता !

एक बात हमेशा याद रखें कि राजनीति में आपके कपड़े और शब्द विजिटिंग कार्ड की तरह आपका परिचय देते हैं इसलिए इनका विशेष तौर पर ध्यान रखें, इससे लोगों के मन में न सिर्फ आपके प्रति सम्मान पैदा होगा बल्कि आपके चारो तरफ आकर्षण का एक ऐसा आसमान तैयार होगा जिसमें आपका सितारा जगमगाता रहेगा और इसके लिए आपको कुछ अलग नहीं करना है, बस इतना ध्यान रखना है कि आपका ड्रेस कोड आपके व्यक्तित्व को सूट करता हो और आपके शब्द आपके नियंत्रण में हों, तो कभी भी लोगों को शब्दों से ज्यादा प्रभावित करने की कोशिश न करें क्यूंकि आप जितना ज्यादा बोलेंगे उतने ही साधारण नज़र आयेंगे और शब्दों पर आपका नियंत्रण कम होता चला जाएगा, इसलिए आपका स्वभाव चाहे जैसा भी हो पर राजनीति में अपनी पहचान हमेशा एक गंभीर व्यक्ति की ही बनायें और जब आप जरुरत से कम बोलते हैं तो इसके दो फायदे होते हैं, पहला कि ज्यादा बोलने के कारण आपके मुँह से कोई मूर्खतापूर्ण बात निकलने की संभावना कम हो जाती है और दूसरी कि आपकी यह गंभीरता आपको वास्तविकता से ज्यादा महान और शक्तिशाली बनाती है जिससे स्वतः ही लोगों का ध्यान आपकी तरफ आकर्षित होने लगता है.    

 

politics with pankaj


पोलिटिकल लीडरशिप ट्रेनिंग प्रोग्राम ज्वाइन करने के लिए नीचे दिए गये वेबसाइट पर क्लिक करें :-

Politics with Pankaj

राजनीति की दमदार कूटनीति 

अब बात दूसरी कूटनीति की, दोस्तों राजनीति में अक्सर यह कहा जाता है कि यहाँ लोगों की नजरों में आने के लिए आपका सोशल नेटवर्क मतलब सामाजिक दायरा बड़ा होना चाहिए और यही सोचकर राजनीति में आनेवाले युवा एक से दुसरे व्यक्ति की तरफ भटकते रहते हैं और यह मानते हैं कि वे ज्यादा लोगों से संपर्क करके सफल हो जायेंगे जबकि सच्चाई इसके ठीक उलट है, राजनीति के शुरूआती दौर में यह मायने नहीं रखता कि आपका सोशल नेटवर्क कैसा है बल्कि मायने यह रखता है कि आप लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र हैं या नहीं और आप आकर्षण का केंद्र तभी बनेंगे जब ज्यादा ताकतवर नज़र आयेंगे, इसलिए अपने राजनीतिक कैरियर की शुरुआत में पावरफुल लोगों से संबंध बनाने की कोशिश करें, दोस्तों पावरफुल लोगों के साथ सबसे अच्छी बात यह होती है कि वे हमेशा लाइमलाइट में बने रहते हैं और लोगों के साथ साथ मीडिया का फोकस भी हमेशा उनपर होता है तो आप जितना उनके आसपास होंगे आपके लाइमलाइट में आने की संभावना उतनी ज्यादा होगी और एकबार यदि आप लाइमलाइट में आ गये तो फिर बिना ज्यादा मेहनत किए आप एक बड़ा सोशल नेटवर्क आसानी से खड़ा कर सकते हैं, जिसका लाभ आपको आनेवाले राजनीतिक जीवन में मिलता रहेगा.

राजनीतिक पार्टी में तेज़ी से आगे कैसे बढ़ें 

यदि आप किसी राजनीतिक पार्टी में काम कर रहे हैं तो इस कूटनीति का इस्तेमाल वहाँ भी कर सकते हैं क्यूंकि पार्टी चाहे कोई भी हो, हर पार्टी में कुछ मुख्य लोग ही मिलकर पार्टी के सारे फैसले लेते हैं तो आप चाहे राजनीतिक पार्टी में राष्ट्रीय स्तर पर काम कर रहे हों, प्रदेश स्तर पर काम कर रहे हों या फिर जिला स्तर पर काम कर रहे हों, वहाँ यह देखें कि बागडोर किसके हाथ में है मतलब पर्दे के पीछे कौन-कौन लोग हैं जो पार्टी के महत्वपूर्ण निर्णय ले रहे हैं, आपको बस उनमें से किसी एक को चिन्हित करना है और उससे संबंध डेवेलप करने की कोशिश में जुट जाना है, पर यहाँ अधिकांश लोगों के मन में सवाल खड़ा होता है कि मैं तो किसी बड़े व्यक्ति से संबंध डेवेलप करना चाहूँगा पर वो बड़ा व्यक्ति मुझसे जुड़ने में आखिर क्यूँ दिलचस्पी लेगा, दोस्तों इस विषय पर भी हम अगले ब्लॉग में डिटेल में चर्चा करेंगे और आप देखेंगे कि कैसे पोलिटिकल इंटेलिजेंस मतलब कूटनीति के माध्यम से आप बड़े से बड़े व्यक्ति को भी मजबूर कर देंगे कि वे आपसे जुड़ें और आपका सम्मान करें.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ